"यह पानी की बोंडे नहीं यह मेरे लहूँ के लछे हैं ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।
जो निकालते हैं हम्मे गलतियाँ कहदो उन्हें वह बच्चे हैं ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।
इधर की उधर लगाओगे मेरा दिल जलाओगे ,
क्या सोच के रखा था हम कानो के कच्चे हैं ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।
चुप रहा तोह नाइंसाफी ,सच कहा तोह घुसताखी ,
बोल तोह कढ़वे लगने ही हैं क्यूकि हम दिल के सच्चे हैं ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।
ना में शायर हूँ पल दो पल का ना पल दो पल मेरी कहानी है ,
ना में शायर हूँ पल दो पल का ना में आया हूँ पल दो पल के लिए ,
तुम आज तोह पत्थर बरसालो कल रोह्गे मुझ पागल के लिए ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।"
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।
जो निकालते हैं हम्मे गलतियाँ कहदो उन्हें वह बच्चे हैं ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।
इधर की उधर लगाओगे मेरा दिल जलाओगे ,
क्या सोच के रखा था हम कानो के कच्चे हैं ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।
चुप रहा तोह नाइंसाफी ,सच कहा तोह घुसताखी ,
बोल तोह कढ़वे लगने ही हैं क्यूकि हम दिल के सच्चे हैं ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।
ना में शायर हूँ पल दो पल का ना पल दो पल मेरी कहानी है ,
ना में शायर हूँ पल दो पल का ना में आया हूँ पल दो पल के लिए ,
तुम आज तोह पत्थर बरसालो कल रोह्गे मुझ पागल के लिए ,
हमे पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे है।"
No comments:
Post a Comment